तुर्की। कुत्तों की वफादारी के किस्से अगर कहे जाते हैं, तो उसकी वजह उनका अपने मालिकों के लिए प्यार और अपनी जान दांव पर लगा देने का जज़्बा है। इस वक्त एक ऐसा ही पेट डॉग फेरो चर्चा में है।
ये डॉग अपने मालिक के साथ 11 साल से रह रहा था। ऐसे में जब उसके मालिक की मौत हो गई, तो कुत्ता उनकी कब्र को छोड़कर जाने के लिए तैयार ही नहीं है। जर्मन शेफर्ड प्रजाति का कुत्ता फेरो पिछले 1 हफ्ते से अपने मालिक की कब्र के पास जमकर बैठा हुआ है।
फेरो के मालिक ओमर गुवेन ने उसे करीब 11 साल से अपने पास पाल रखा था। कुत्ते के मालिक ओमर तुर्की के ट्राबज़ॉन प्रांत में रहते थे। उन्होंने अपनी पत्नी की मौत के बाद 11 साल पहले फेरो को अपने पास रख लिया था।
Olay53 न्यूज़ साइट के मुताबिक वे कुत्तों और बिल्लियों का काफी ध्यान रखते थे और जानवरों से उन्हें खूब प्यार था। उन्होंने जब फेरो को पाला था, तब वो छोटा पपी था। वक्त के साथ-साथ दोनों के बीच प्यार और लगाव भी बढ़ता गया। 29 अक्टूबर को 92 साल के ओमर को कुछ तकलीफ हुई, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। जहां उनकी मौत हो गई।