एथलीट पति की मौत के 15 महीने बाद पत्‍नी ने दिया बेटी को जन्‍म

दुनिया
Spread the love

ऑस्ट्रेलिया। 15 महीने पहले इस दुनिया से विदा चुके एक आ‍स्‍ट्रेलियाई एथलीट की पत्‍नी ने बेटी को जन्‍म दिया है। यह करिश्‍मा हुआ है विज्ञान की बदौलत। वर्ल्ड चैंपियन एथलीट एलेक्स पुलिन की डेड बॉडी से स्पर्म लेकर उनकी पत्नी प्रेग्नेंट हुई और अब बेटी को जन्म दिया है।

दरअसल, की मौत 15 महीने पहले जुलाई 2020 में हो गई थी। उसकी मौत के बाद पत्नी एलिडी पुलिन ने पति के स्पर्म यूज किए और आईवीएफ के जरिए वो मां बनी। पुलिन एक स्नो बॉर्डर थे और उन्होंने 3 बार ओलंपिक में हिस्सा लिया था। उनकी पत्नी एलिडी पुलिन ने जून में बताया था कि वह प्रेग्नेंट हैं।

उनके पति कई साल से बच्चे पैदा करने का ख्वाब देख रहे थे। इसी वजह से उन्होंने पति की मौत के बाद उनके सपने को पूरा करने का फैसला किया। एलिडी पुलिन ने बताया कि अगर पति जीवित होते तो हम कुछ और महीने तक कोशिश करते और फिर यह भी तय था कि हम आईवीएफ भी ट्राई करते। लेकिन अब आईवीएफ तकनीक के जरिए बेटी को जन्म दिया है। उन्होंने बेटी का नाम मिनी एलेक्‍स पुलिन रखा है।