लालू यादव की तबीयत बिगड़ी, चल रही किडनी ट्रांसप्‍लांट की तैयारी

देश नई दिल्ली
Spread the love

दिल्ली। राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की स्थिति चिंताजनक होने की खबर सामने आ रही है. उनकी किडनी की परेशानी और बढ़ गई है और किडनी ट्रांसप्लांट करवाने की तैयारी की जा रही है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ट्रांसप्‍लांट को लेकर लालू परिवार सिंगापुर के डाक्टरों के संपर्क में है. बता दें कि लालू यादव की तबीयत पिछले काफी वर्षों से खराब चल रही है. वे किडनी के रोग से ग्रसित हैं. लालू की देखरेख करते रहे डॉक्टर उमेश प्रसाद ने करीब एक साल पहले बताया था कि उनकी किडनी लेवल फोर्थ, यानी उनकी किडनी लास्ट स्टेज में है.

जानकारी के मुताबिक किडनी सिर्फ 25% ही काम कर रही है और उनको कभी भी इमरजेंसी हो सकती है. उन्हें कभी भी डायलिसिस के लिए भी कहा जा सकता है. हाल में ही बिहार दौरे पर आने से पहले लालू यादव ने राजद के कार्यकताओं के सम्मेलन में बताया था कि उनके डाक्टरों ने दिन भर में सिर्फ एक ग्लास पानी पीने की सलाह दी है. इसको लेकर उन्हें काफी परेशानी भी होती है. बता दें कि चारा घोटाला मामले में बेल मिलने के बाद से लगातार वे दिल्ली में अपनी बेटी और राज्यसभा सांसद मीसा भारती के आवास पर रहकर स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं.

बीते 24 अक्टूबर को लालू यादव बिहार विधानसभा उपचुनाव के सिलसिले में बिहार आए थे. करीब तीन साल बाद पटना आने के बाद उन्होंने दरभंगा और मुंगेर में चुनावी सभाओं को संबोधित भी किया था. चुनाव संपन्‍न होने के बाद तबीयत खराब होने के कारण वे अचानक 3 नवंबर को दिल्ली चले गए थे, जहां एक बार फिर से वह इलाजरत हैं.