संक्रमण फैलने पर मधुमक्खियां भी करती हैं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन, जानिए क्यों और कैसे?

दुनिया
Spread the love

लंदन। कोरोना महामारी के दौरान इंसान भले ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने में कोताही बरतता हो लेकिन मधुमक्खियों की कहानी दूसरी है। संक्रमण से बचने के लिए मधुमक्खियां भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करती हैं और ऐसा छत्ते में किसी परजीवी का संक्रमण होने पर होतो है।

वे एक-दूसरे से दूरी बनाने लगती हैं। यह दावा यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन और इटली की ससारी यूनिवर्सिटी की रिसर्च में किया गया है। शोधकर्ता डॉ. अलेक्सेनड्रो सिनी का कहना है कि वेरोआ माइट के छत्ते में पहुंचने पर वायरस के फैलने का खतरा भी बढ़ता है।

यह जीव छत्ते में पांच तरह के वायरस फैला सकता है जो मधुमक्खियों की पूरी कॉलोनी को तबाह कर सकता है। दुनियाभर में यह जीव मधुमक्खियों की कॉलोनी को तबाह करने के लिए जाना जाता है।