पोस्ट ऑफि‍स में चार साल से पड़ी है मशीन, फिर भी नहीं बनता आधार कार्ड

अन्य राज्य देश
Spread the love

संजय कुमार सिन्हा

बड़बिल (ओडिशा)। आज सरकारी से लेकर निजी तक सभी जरूरी कार्यों के लिए आधार कार्ड की मांग की जाती है। लोगों की सुविधा के लिए सरकार ने आधार कार्ड बनाने की सुविधा कई पोस्ट ऑफिस में भी उपलब्ध कराई है।

लोगों की सुविधा के मद्देनजर ही बोलानी सेल नगरी के पोस्ट आँफिस में भी लगभग चार साल पहले आधार कार्ड बनाने संबंधी मशीन दी गई थी। हालांकि मशीन आने के वावजूद लोगो का आधार कार्ड यहां नहीं बनाया जा रहा है।

लोगों का कहना है कि इस इलाके में 10 किलोमीटर के आसपास कोई अन्य पोस्ट ऑफिस नहीं है। इससे लोगों को काफी परेशानी होती थी। इसे देखते हुए बोलानी पोस्ट आँफिस से सरकार द्वारा संबंधित मशीन दी गई है।

इस बारे में पोस्ट ऑफि‍स के अधिकारियों से पूछने पर वे मैन पावर कमी बताते हैं। पोस्ट आँफिस में आधार कार्ड संबंधित कार्य नहीं होने पर क्षेत्र के लोगों को बड़बिल, जोडा़ जाकर यह कार्य कराना पड़ता है। इससे उन्हें आर्थिक और शारीरिक दोनों तरह की परेशानी होती है।