मुजफ्फरपुर। सोशल मीडिया में एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है। इसके बाद तरह- तरह की चर्चाएं शुरू हो गयी हैं। मामला बिहार के मुजफ्फरपुर जिले का है।
अहरौरा स्थित एक निजी स्कूल में दूसरी कक्षा के बच्चे की छोटी सी गलती पर स्कूल के प्रबंधक और प्रिंसिपल का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। बच्चे को बालकनी से उल्टा लटका दिया और काफी देर तक बच्चे को ऐसे ही रखा।
इस दौरान किसी ने फोटो खींच कर सोशल मीडिया में डाल दिया। इसके बाद सोशल मीडिया पर पूरा घमासान मच गया है। बच्चे का नाम सोनू यादव है और उसकी उम्र सात साल बतायी जा रही है।
उसकी गलती सिर्फ इतनी थी कि वो स्कूल के बीच में बाहर गोलगप्पे खाने के लिए चला गया था और ये बात प्रधानाचार्य मनोज विश्वकर्मा को पसंद नहीं आई।