फेसबुक का नाम बदलकर हुआ मेटा : कंपनी ने दी लोगों को यह सुविधा

टेक्नोलॉजी दुनिया
Spread the love

अमेरिका। फेसबुक ने अपना नाम बदल दिया है। कंपनी का नया नाम Meta है। इसके साथ ही कंपनी ने लोगों को कुछ सुविधा दी है। अब लोग होम पेज पर सीधे री-डायरेक्‍ट कर सकेंगे। इसका ऐलान कंपनी के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने गुरुवार देर रात किया। ऐलान करने के साथ ही उन्‍होंने कहा कि हमने टेक्नोलॉजी को लोगों तक पहुंचाया।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक का नाम बदलकर अब मेटा (Meta) रखा गया है। कंपनी के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने गुरुवार देर रात यह ऐलान किया। कंपनी के कनेक्ट इवेंट में मार्क ने कहा कि हमने एक ऐसी कंपनी को तैयार किया, जिसने टेक्नोलॉजी को लोगों तक पहुंचाया। हमारी कोशिश रही है कि हम लोगों के बीच तक टेक्नोलॉजी पहुंचाएं। इसके जरिए बड़ी इकोनॉमी खड़ी कर पाएं।

मार्क ने कहा कि नए नाम के साथ हमारे इरादों की भी झलक मिलती है। यह भी साफ होता है कि हम क्या करना चाहते हैं। पुराना नाम हमारी पूरी और सही पहचान बताने में शायद उतना कामयाब नहीं रहा। लोग फिर भी हमारे साथ जुड़े हैं। आने वाले वक्त में हम ज्यादा बेहतर तरीके से खुद को पेश कर पाएंगे।

जुकरबर्ग ने अपने ट्विटर हैंडल में भी @meta जोड़ने का फैसला किया है। इसके साथ ही meta.com जब लिखा जाए तो यह आपको सीधे फेसबुक के होम पेज पर री-डायरेक्ट करेगा।