रांची। कोल इंडिया की सहायक कंपनी सीसीएल में सतर्कता जागरुकता सप्ताह के अंतर्गत 28 अक्टूबर को लाईव पेंटिंग वर्कशॉप का आयोजन किया गया। इसका थीम ‘स्वतंत्र भारत @75 : सत्यनिष्ठा से आत्मनिर्भरता’ था। सीसीएल मुख्यालय प्रांगण में आयोजित इस वर्कशॉप में झारखंड के कई जिलों के प्रतिभागी जुड़े।
युवा कालाकारों ने कार्यशाला में आजादी का अमृत महोत्सव एवं सत्यनिष्ठा से आत्मनिर्भरता का संदेश से ओत-प्रोत अपने रंगीन और रचनात्मक पेंटिंग के माध्यम से इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। अपने कला का प्रदर्शन किया। वर्कशॉप का उद्घाटन सीसीएल के सीएमडी पीएम प्रसाद ने किया। इस अवसर पर निदेशक तकनीकी (संचालन) वीके श्रीवास्तव, मुख्य सतर्कता पदाधिकारी एसके सिन्हा सहित विभिन्न विभागों के महाप्रबंधक, विभागाध्यक्ष, कर्मी एवं अन्य उपस्थित थे।
सीएमडी ने कहा कि ‘पेंटिंग’ कर्मियों के साथ-साथ आमजन को जागरूक करने का बहुत अच्छा माध्यम है। सत्यनिष्ठा से आत्मनिर्भरता प्राप्त करने के लिए हम सभी को दैनिक जीवन में भी सत्यनिष्ठा और नैतिक मूल्यों का आत्मसात करना होगा।
निदेशक तकनीकी (संचालन) वीके श्रीवास्तव और मुख्य सतर्कता पदाधिकारी एसके सिन्हा ने सभी कलाकारों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि रंगों के माध्यम से आप समाज एवं देश को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने में अहम भूमिका निभा रहे हैं।
पेटिंग वर्कशॉप में झारखंड के विभिन्न क्षेत्रों, संस्थानों (रांची, रामगढ़, जमशेदपुर, हजारीबाग, बचरा, पिपरवार) के लगभग 25 वरिष्ठ प्रतिभागियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का समन्वयन वरीय प्रबंधक (कार्मिक) आलोक गुप्ता ने किया।
कार्यक्रम के दौरान पारंपरिक नृत्य का प्रदर्शन के साथ-साथ स्टॉल (आशा, कोशिश) का भी प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर संत जेवियर्स कालेज, रांची के कलाकारों द्वारा नुक्कड़ नाटक का भी आयोजन किया गया। एक्आईएसएस, बीआईटी मेसरा, रांची यूनिवर्सिटी, श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भी कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।