प्रशांत अंबष्ठ
गोमिया (बोकारो)। गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो 15 नवंबर को राजभवन के समक्ष धरना देंगे। यह निर्णय टीटीपीएस अतिथि गृह में गोमिया के विधायक सह अखिल झारंखड श्रमिक संघ के संरक्षक डॉ महतो की उपस्थिति में हुई बैठक में हुआ। इसमें विधायक ने यूनियन की मांगों पर जानकारी ली। टीटीपीएस प्रबंधन को 14 नवंबर के पूर्व सभी मांगों पर विचार करते हुए इसे पूरा करने की बात कही। कहा कि मांगें पूरी नहीं होने पर झारंखड स्थापना दिवस समारोह के दिन 15 नवंबर को वे राजभवन के समक्ष धरना देंगे।
विधायक ने कहा कि बार-बार टीटीपीएस प्रबंधन मजदूरों की समस्याओं के निराकरण के प्रति गंभीर नहीं रहता है। इससे समस्याएं जस के तस बनी रहती है। यह परियोजना और मजदूर हित के लिये गंभीर विषय है। बैठक में यूनियन के अध्यक्ष विक्रम कुमार, कुलदीप प्रजापति, जगेश्वर शर्मा, इंद्रनाथ महतो, दिनेश्वर साव, हरिहर साव, दीपक ठाकुर आदि उपस्थित थे।
यूनियन की मागें
मृतक के आश्रित और गंभीर बीमारी से कार्य छोड़े हुये श्रमिकों की ग्रेच्युटी का भुगतान करना
60 वर्ष का हवाला देते श्रमिकों को बेरोजगार करने की प्रकिया बंद हो
8 जनवरी, 2020 से पे रिविजन लागू करते हुये एरियर का भुगतान हो
शेष विस्थापित और रेलवे से विस्थापित हुए लोगों को नियोजन देना
वीडीए का भुगतान एकमुश्त करना
टीटीपीएस अस्पताल का आधुनिकीकरण करना
इएसआईसी के तहत इलाज करना
स्थायी प्रकृति के कार्यों में लगातार 10 वर्षो तक कार्य करने वाले श्रमिकों को स्थायी करना
एक ही पद पर वर्षों से कार्यरत श्रर्मिको को पदोन्नति देना