सराहनीय पहल: दिवाली पर मिट्टी के दीये बेचने वालों से नहीं लिया जाएगा टैक्स

नई दिल्ली
Spread the love

मध्यप्रदेश। प्रदेश के दतिया में कलेक्टर संजय कुमार ने सैकड़ों कुम्हारों को दिवाली का बड़ा तोहफा दिया है।कलेक्टर के आदेश के अनुसार, दीवाली पर मिट्टी के दीये बेचने वाले कुम्हारों से नगर निगम या ग्राम पंचायत किसी भी प्रकार का टैक्स नहीं लेंगे।

दरअसल, बाजार में चाइना के दीपक और दूसरे सामान आ जाने से भारत के परंपरागत रूप से चलने वाले मिट्टी के दीयों की मांग बहुत कम हो गई है। कभी भारत में दिवाली का बाजार मिट्टी के दीयों से भरा रहता था लेकिन धीरे-धीरे बाजार में चाइना के दीपक और दूसरे सामान आ गये  इस कारण भारत के परंपरागत रूप से चलने वाले मिट्टी के दीये बेचने वालों के सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया।

हर साल दिवाली पर बड़े पैमाने पर कुम्हार मिट्टी के दीये बेचने के लिए दुकान तो लगाते हैं, लेकिन पहले जितनी आमदनी नहीं होती और नगर निगम को दुकान लगाने पर देने वाले टैक्स से आर्थिक मोर्चे पर और चोट पड़ती है।

लिहाजा दतिया कलेक्टर संजय कुमार ने एक अभिनव पहल की है और जिले के सभी नगरीय निकायों को निर्देशित किया है कि वे कुम्हारों से किसी तरह का कोई टैक्स ना लें।

वहीं दूसरी तरफ, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ऐलान किया है कि राज्य के सभी सरकारी कर्मचारियों को 8% बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता (DA) मिलेगा। कर्मचारियों को ये बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता नवंबर 2021 में भुगतान होने वाले अक्टूबर 2021 के वेतन में जुड़कर मिलेगा।

अब मध्य प्रदेश के अधिकारी और कर्मचारियों को कुल 20% महंगाई भत्ता मिलेगा। अभी ये 12% है। सरकारी कर्मचारियों को जुलाई 2020 और जनवरी 2021 में जो वेतन वृद्धि मिलनी थी वो पिछला एरियर भी मिलेगा।