पटना। राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद यादव बिहार में हैं। वे बिहार में हो रहे दो विधानसभा उपचुनाव में पार्टी का प्रचार भी करेंगे। इससे पहले उन्होंने बिहार के नीतीश सरकार और कांग्रेस पार्टी को लेकर बड़ी बात कह दी है।
लालू यादव ने कहा कि इन दोनों सीटों का बहुत महत्व है। नीतीश सरकार के बारे में कहा कि निश्चित रूप से इनके यहां भगदड़ मचेगी। हम लोग सरकार बनाएंगे। बेईमानी से ये कब तक टिकेंगे?

राजद प्रमुख ने कहा कि मैं अभी बीमारी में चल रहा था, लेकिन बिहारवासियों का मोह मुझे खींच कर लाया। ऐसा महसूस हुआ कि वे लोग मुझे बुला रहे हैं। इसलिए मैं निरोग हो गया। मैं 27 अक्टूबर को कुशेश्वरस्थान और तारापुर में जनता जनार्दन का नमन करूंगा। हम दोनों सीटों पर शानदार वोट से जीत रहे हैं।
लालू यादव ने कहा कि देश की जनता विकल्प चाहती है। इसमें सबसे ज्यादा आगे कांग्रेस पार्टी की भूमिका होनी चाहिए। कांग्रेस पार्टी के विषय में जो लोग बोलते हैं, किसी ने कांग्रेस पार्टी की हमसे ज्यादा मदद की है क्या?