पटना। बिहार की राजधानी पटना के नौबतपुर बाजार में कारोबारी से रंगदारी मांगने पहुंचे दो रंगबाजों को दुकानदारों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
पुलिस ने दोनों रंगबाजों को पूछताछ के बाद रविवार को जेल भेज दिया है। बताया जाता है कि नौबतपुर बाजार के रामा मिष्ठान भंडार के मालिक रामा कुमार से दो रंगबाजों ने 25 हजार रुपये की रंगदारी की मांग की। कारोबारी रामा कुमार ने बताया कि जब वे दुकान पर नहीं थे, तो रंगबाजों ने उनके स्टाफ प्रमोद कुमार से मोबाइल नंबर लेकर पहले फोन से रंगदारी मांगी।
जब दुकानदार रामा कुमार ने रंगबाजों को यह बोला कि दुकान पर आकर रंगदारी ले जाओ। इसके बाद दोनों रंगदारी लेने दुकान पर पहुंच गये। जैसे ही दोनों रंगबाज दुकान पर रंगदारी मांगने पहुंचे, तो पूर्व से योजना बनाकर छिपे आसपास के व्यापारियों ने पकड़कर नौबतपुर पुलिस के हवाले कर दिया। नौबतपुर थानेदार सम्राट दीपक ने कहा कि नौबतपुर के तिवारी चक निवासी लल्लू कुमार और चिरौरा निवासी हिमांशु कुमार को रंगदारी मांगने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।