सारण। बड़ी खबर बिहार के छपरा से आ रही है। यहां नगर थाना क्षेत्र निवासी सद्दाम हुसैन से कौन बनेगा करोड़पति शो के नाम पर 1.65 लाख रुपये की ठगी की गयी है।
जालसाज ने फोन पर बताया था कि वह कौन बनेगा करोड़पति के सेट से जसपाल सिंह बोल रहा है। बताया गया कि उन्हें केबीसी की ओर से 25 लाख रुपये इनाम दिया जायेगा। इसके लिए आपको पहले ढाई लाख रुपए टैक्स भरने पड़ेंगे। सद्दाम झांसे में आ गया। भुक्तभोगी मिर्जापुर का जफ्फार मियां का पुत्र सद्दाम हुसैन ने बताया कि फोन पर यह मैसेज मिलते ही लगा कि लॉटरी लग गयी है।
सद्दाम ने बताया कि वह ढाई लाख रुपये जुटाने के चक्कर में लग लगा। 25 लाख रुपये पाने के लालच में घर में रखे रुपये के अलावा अपनी मोटरसाइकिल तथा पत्नी के जेवर भी बंधक रख दिये। सद्दाम ने बताया कि फोन करने वाले ने खुद को एक बैंक का शाखा प्रबंधक भी बताया था। जालसाज ने पहले तरह-तरह के वीडियो क्लिप भेजा, जिसमें कई लोग केबीसी द्वारा स्वयं को 25 लाख रुपये लॉटरी में मिलने की बात कर रहे हैं। सद्दाम ने बताया कि उसने सात बार में फोन करने वाले के अलग-अलग खाते में ₹165000 भेज दिया, जिसके बाद से संपर्क नहीं हो रहा है।