पंचायत चुनाव से पहले निजी खर्च पर सड़क मरम्‍मत कराने की लगी होड़

झारखंड
Spread the love

विवेक चौबे

गढ़वा। चुनाव से पहले पंचायतों में निजी खर्च पर सड़क मरम्‍मत कराने की होड़ लग गई है। चुनाव लड़ने को इच्‍छुक लोग यह काम कर रहे हैं। जिले के कांडी प्रखंड क्षेत्र में यह दृश्‍य देखने को मिल रहा है। प्रखंड की लमारी कला पंचायत में कई सड़के पैदल भी चलने योग्य नहीं है। गीता देवी ने निजी खर्च से मंगलवार को सड़क की मरम्मत कराई।

बता दें कि हरिगावां गांव में तीन मुहान स्थित जागरूप की दुकान से नहर पुल तक और राम बालेश्वर के घर से जागरूप की दुकान तक सड़क की स्थिति अत्यंत जर्जर थी। दिन में भी लोगों को पैदल चलने में ठेस लग जाया करती थी। जगह-जगह सड़क पर कंकड़-पत्थर निकल गये थे। ग्रामीणों ने उक्त दोनों सड़क की मरम्मत कराने की गुहार लगाई थी। ग्रामीणों की मांग को देखते हुए गीता देवी ने उक्त दोनों सड़क की निजी खर्च से मोरम भरवाकर मरम्मत कराई।

सड़क की मरम्मत होते देख लोगों में बेहद खुशी है। इस मसले पर गीता देवी ने कहा कि पंचायतवासियों के सुख-दुःख में हमेशा शामिल रहूंगी। उन्होंने लोगों से सहयोग देने की अपील भी की। मौके पर सुनंद कुमार चंद्रवंशी, गुड्डू पासवान, जित्येन्द्र पासवान, कमल चंद्रवंशी, पारश चंद्रवंशी, प्रमोद पासवान, शिवशंकर चंद्रवंशी, पंकज मिश्रा, विमलेश सिंह, लव पासवान, प्रवेश पासवान सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।