वैशाली। दुखद खबर बिहार के वैशाली जिले के सदर थाना क्षेत्र से आयी है। एनएच-22 महुआ मोड़ के पास तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने साइकिल से जा रहे होमगार्ड जवान को टक्कर मार दी, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
मृतक की पहचान राजापाकर थाना क्षेत्र दोबर कोठी चकसिकंदर निवासी विमल राय के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार विमल राय पंचायत चुनाव की ड्यूटी को लेकर हाजीपुर पुलिस लाइन पहुंचे थे, जहां से चुनाव में जाने के लिए कमान लेकर साइकिल से लौट रहे थे।
इसी दौरान सदर थाना क्षेत्र के एनएच 22 महुआ मोड़ के पास अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी। ठोकर लगते ही होमगार्ड के जवान सड़क पर गिर पड़े और उनकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।