
कोलकाता। बीजेपी छोड़कर तृणूमल कांग्रेस में शामिल होने वाले पूर्व केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने लोकसभा की सदस्यता छोड़ दी है। बाबुल सुप्रियो ने नई दिल्ली में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मुलाकात कर अपना इस्तीफा सौंपा।
इस त्यागपत्र में उन्होंने लिखा है, ‘मैं इस सदन की अपनी सीट से त्यागपत्र देता हूं, जो 19 अक्टूबर 2021 के तत्काल प्रभाव से होगा।’ बाबुल ने उन्हें मौका देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का आभार व्यक्त किया। राजनीति में आने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए स्वामी रामदेव को भी धन्यवाद कहा।