जमशेदपुरः बर्मामाइंस में आधी रात को जिंदा जली महिला, मौत, जांच में जुटी पुलिस

अपराध झारखंड
Spread the love

जमशेदपुरः दुखद खबर जमशेदपुर के बर्मामाइंस से आ रही है। यहां थाना अंतर्गत टाटानगर फाउंड्री स्थित पुरानी दरबान लाइन के क्वार्टर नंबर एक निवासी 55 वर्षीय विमला बेरा की आधी रात आग से जलकर मौत हो गई।

घटना के वक्त घर में सिर्फ मृतका की बहू मौजूद थी। उसके पति दिनबंधु बेरा और बेटा बहरागोड़ा में होटल का संचालन करते हैं। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

बिमला बेरा कैसे जली, यह जांच का विषय बना हुआ है। घटना तब सामने आई, जब विमला बेरा जली अवस्था में घर के आंगन में पाई गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है।