बिहार के मुजफ्फरपुर में 40 लाख रुपये की शराब जब्त, जांच में जुटी पुलिस

अपराध बिहार
Spread the love

मुजफ्फरपुर। बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद शराब की तस्करी धड़ल्ले से जारी है।

मुजफ्फरपुर जिले में एक बार फिर शराब की बड़ी खेप पकड़ी गयी है। मनियारी थाना की पुलिस ने टोल प्लाजा के समीप खड़े मिनी ट्रक से 200 से अधिक शराब के कार्टून जब्त किये हैं। इसकी कीमत 40 लाख रुपये आंकी गयी है। राजस्थान नंबर के ट्रक पर रद्दी कार्टून के नीचे शराब की पेटियों को छुपाया गया था।

थानेदार अजय पासवान ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि दूसरे प्रदेश से शराब की बड़ी खेप को इलाके में सप्लाई करने के लिए मंगाया गया है। अहले सुबह उन्होंने टीम के साथ टोल प्लाजा के समीप छापेमारी की। वहां पर राजस्थान नंबर के ट्रक को खड़ा देख आसपास पूछताछ की, लेकिन किसी ने उस ट्रक के संबंध में जानकारी नहीं दी। इसकी तलाशी लेने पर शराब बरामद हुई।