जमशेदपुर। दुखद खबर जमशेदपुर के परसूडीह से आ रही है। परसूडीह थाना क्षेत्र के गदड़ा चौक स्थित दुर्गा मंदिर के पास रेलवे ट्रैक पर अज्ञात ट्रेन से कटकर पत्रकार श्याम झा के पिता जगन्नाथ झा (68) की मौत हो गई।
उनका शव रेलवे ट्रैक पर क्षत-विक्षत हालत में पाया गया। इसकी सूचना पाकर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। स्वर्गीय झा एक अध्यात्मिक प्रवृति के व्यवहार कुशल व्यक्ति थे। इस घटना से पूरे क्षेत्र के साथ-साथ पत्रकार जगत में भी शोक का माहौल है।