रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सावरकर को बताया देश का पहला डिफेंस एक्सपर्ट, जाने क्यों

देश नई दिल्ली
Spread the love

नई दिल्ली। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने संघ विचारक वीडी सावरकर कोन 20वीं शताब्दी में भारत का सबसे बड़ा और पहला रक्षा और रणनीतिक मामलों का विशेषज्ञ बताया है।

दिल्ली में सावरकर पर एक किताब के विमोचन के मौके पर रक्षा मंत्री ने कहा कि मार्क्सवादी और लेनिनवादी विचारधारा वाले लोगों ने सावरकर पर फासीवादी और हिंदुत्व के समर्थक होने का आरोप लगाया। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सावरकर ने बहुत स्पष्ट रूप से कहा कि अन्य देशों के साथ भारत के संबंध इस बात पर निर्भर होने चाहिए कि वे हमारी सुरक्षा और राष्ट्रीय हितों के लिए कितने अनुकूल हैं।

बकौल राजनाथ, वह (सावरकर) स्पष्ट थे कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि दूसरे देश में किस तरह की सरकार थी। कोई भी देश तब तक दोस्त रहेगा जब तक यह हमारे हितों के अनुकूल रहेगा।