रांची। बड़ी खबर झारखंड के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स से आयी है। यहां पिछले महीने सीनियर-जूनियर डॉक्टरों के बीच मारपीट की घटना के बाद 18 मेडिकल छात्रों को हॉस्टल से बाहर निकाल दिया गया है।
वहीं उन्हें 18 अक्टूबर को हॉस्टल खाली करने का आदेश दिया गया है। आदेश के बाद 5 मेडिकल छात्र एक साल के लिए हॉस्टल से बाहर रहेंगे, जबकि 13 को 3 महीने के लिए बाहर किया गया है। इतना ही नहीं उन्हें न तो हॉस्टल मेस की सुविधा मिलेगी और न ही अपने क्लासमेट के साथ रूम शेयर करने की अनुमति होगी। यहां बता दें कि जांच कमेटी ने अपनी रिपोर्ट सौंप दी है, जिसके बाद ही कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है।
यहां यह भी बता दें कि 4 सितंबर को रिम्स में जूनियर और सीनियर डॉक्टर्स आपस में ही भिड़ गये थे। इसके बाद दोनों ओर से जम कर मारपीट हुई थी। हॉस्टल नं 1, 2, 3, 4, 7 के स्टूडेंट्स आपस में भिड़ गये थे। बताते चलें कि 2019 के स्टूडेंट्स की परीक्षा खत्म होने के बाद जूनियर पार्टी कर रहे थे, जिससे सीनियर स्टूडेंट्स को परेशानी हो रही थी और विरोध किया था।