झारखंड के गोड्डा में एक ही घर के तीन बच्चों की डूबने से मौत, तालाब में गये थे नहाने

झारखंड मुख्य समाचार
Spread the love

गोड्डा। झारखंड के गोड्डा जिले के पथरगामा के होपन टोला केरवार में पानी में डूबने से एक ही घर के 3 बच्चों की मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक परिजन दुर्गा पूजा को लेकर बच्चों के लिए कपड़ा खरीदने पथरगामा बाजार गये थे। उसी दौरान घटना घटी। पहले एक बच्ची पानी में डूबी, जिसे बचाने के क्रम में 2 और बच्चियां पानी में गईं और तीनों की मौत हो गई।

परिजनों ने बताया कि दो भाई बहन खुशी कुमारी (10 वर्ष) और हर्ष कुमार (गोलू) (8 वर्ष) मुकेश महतो के बच्चे थे। वही नयन कुमारी (9 वर्ष) कामदेव महतो की बेटी थी। कामदेव और मुकेश महतो सगे भाई हैं। बच्चों के दादा डोमन महतो ने बताया कि घर से करीबन 200 मीटर पर तालाब है, जिसमें ये बच्चे नहाने गये थे। डूबने के बाद गांव वालों द्वारा सूचना दी गई, तो उन्हें पता चला कि बच्चे डूब गये हैं।