रांची। आने वाले दिनों में रांची जिला प्रशासन शहर के मुख्य स्थान, शॉपिंग मॉल एवं स्कूल-कॉलेजों में कोविड-19 वैक्सीनेशन कैंप की व्यवस्था करने की तैयारी में है। इसे लेकर 04 अक्टूबर, 2021 को जिला स्तरीय कोविड-19 टास्क फोर्स की बैठक हुई। इसमें उप विकास आयुक्त विशाल सागर ने संबंधित पदाधिकारियों को तैयारी से संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिये। वर्चुअल मीटिंग में सभी कोषांगों के वरीय पदाधिकारी, एमओआईसी एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
काम नहीं होने पर नाराजगी जताई
उप विकास आयुक्त ने सदर अस्पताल में चौथे और पांचवें तले में ऑक्सीजन आपूर्ति कार्य की समीक्षा की। कार्य अपूर्ण रहने पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि पूर्व में दिए गए निर्देश के आलोक में कार्य 1 सप्ताह के अंदर पूरा करना था, क्यों नहीं हुआ? उप विकास आयुक्त ने कल तक कार्य पूरा नहीं होने की स्थिति में सिविल सर्जन को लिखित देने का निर्देश दिया कि कार्य क्यों नहीं हो पा रहा है। इसके लिए कौन जिम्मेदार है। आपको बताएं कि मेन मैनीफोल्ड से ऑक्सीजन आपूर्ति के लिए कनेक्शन का कार्य सदर अस्पताल के चौथे और पांचवें तले में चल रहा है।
बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त ने पीएसए प्लांट और ऑक्सीजन प्लांट ऑपरेट करने वाले कर्मियों की ट्रेनिंग के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि प्रत्येक अस्पताल में पीएसए और ऑक्सीजन प्लांट ऑपरेट करने वाले कर्मियों को रखना है। उन्होंने प्रशिक्षण पा चुके कर्मियों की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
प्रतिनियुक्ति की ड्राफ्टिंग फाइनल करें
कोविड-19 की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा सभी सरकारी अस्पतालों में मैनपावर को लेकर तैयारियां की जा रही है। अब तक की गई तैयारी पर चर्चा करते हुए उप विकास आयुक्त ने संबंधित पदाधिकारी को अस्पतालों में प्रतिनियुक्त किए जाने वाले डॉक्टर, पारा मेडिकल स्टाफ, नर्स आदि की जानकारी ली। डीडीसी ने कहा कि 1 से 2 दिनों में प्रतिनियुक्ति को लेकर ड्राफ्टिंग फाइनल करें।
टीकाकरण कार्य की समीक्षा
उप विकास आयुक्त ने जिले में चल रहे कोविड-19 टीकाकरण कार्य की समीक्षा करते हुए प्रखंडवार जानकारी ली। टीकाकरण कोषांग के वरीय पदाधिकारी को डीडीसी ने शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में बनाए गए टीकाकरण केंद्रों में आवश्यकतानुसार टीम और वैक्सिंग के डोज उपलब्ध कराने का निर्देश दिये।
संक्रमण की आशंका ज्यादा है
बैठक में उप विकास आयुक्त ने कहा कि त्योहारों का दौर शुरू होने को है। ऐसे में संक्रमण की आशंका ज्यादा है। उन्होंने ज्यादा से ज्यादा लोगों का टीकाकरण कराये जाने को लेकर शहर के प्रमुख स्थानों, मॉल, स्कूल-कॉलेज में वैक्सीनेशन कैंप लगाने का निर्देश दिया। उपविकास आयुक्त ने संबंधित पदाधिकारी को इससे संबंधित आवश्यक तैयारी करने को कहा।
सरकार आपके द्वार में भी लगेगा कैंप
प्रत्येक बुधवार को जिले के सभी प्रखंडों एवं पंचायत मुख्यालय में आयोजित किए जाने वाले सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान भी मोबाइल वैक्सीनेशन के माध्यम से लोगों के टीकाकरण की व्यवस्था करने का निर्देश डीडीसी द्वारा दिया गया। साथ ही उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में कितने लोगों का टीकाकरण हो चुका है, कितने को पहला और कितने को दूसरा डोज दिया गया है इसकी ड्राफ्टिंग करने का निर्देश दिया। कहा कि बचे हुए लोगों के टीकाकरण की व्यवस्था करें।
दूसरा डोज समय सीमा में दें
डीडीसी ने शिक्षा या नियोजन के लिए विदेश जाने वाले लोगों को आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत करने पर टीके का दूसरा डोज सरकार द्वारा तय किए गए समय सीमा पर देने का निर्देश दिया। होम आइसोलेशन टेस्टिंग आदि कोषांगों की भी समीक्षा की गई। उन्होंने कहा कि ऐसे परिवारों की जानकारी दें, जिनके मुख्य अर्जनकर्ता की मौत कोविड-19 के कारण हुई है। ऐसे परिवारों को अंबेडकर आवास योजना का लाभ देना है। उप विकास आयुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को कल तक इससे संबंधित रिपोर्ट देने का निर्देश दिया।