चतरा। झारखंड में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने एसडीओ के स्टोनो चंद्रकांत को 25 हजार रुपये घूस लेते गिरफ्तार किया। उसकी गिरफ्तारी एसडीओ आफिस से हुई। हंटरगंज के डीलर के निलंबित पीडीएस लाइसेंस को निलंबन मुक्त करने के लिए पैसे ले रहा था।
जानकारी के मुताबिक स्टोनो ने पचास हजार रुपये में राशन डीलर को पीडीएस लाइसेंस निबंलन मुक्त कराने का भरोसा दिलाया था। उसने पहले 25 हजार रुपये की मांग की। निलंबित डीलर घूस नहीं देना चाहता था। इसके बाद उसने इसकी शिकायत हजारीबाग एसीबी में की।
शिकायत मिलने के बाद एसीबी हजारीबाग की टीम ने मामले के सत्यता की जांच की। जानकारी सही पाये जाने के बाद उसकी गिरफ्तारी के लिए टीम ने रणनीति बनाई। इसके बाद स्टोनो को घूस लेते रंगे हाथ एसीबी की टीम ने गिरफ्तार कर लिया। आगे की कार्रवाई के लिए उसे अपने साथ हजारीबाग ले गई।