रांची। झारखंड हाई कोर्ट में सप्ताह में तीन दिन फिजिकल मोड में सुनवाई होगी। इसकी शुरुआत 4 अक्टूबर से होगी। इस दौरान कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन किया जाएगा। इस संबंध में रजिस्ट्रार जनरल जीके चौधरी ने 1 अक्टूबर को आदेश जारी कर दिया था।
जारी आदेश में कहा गया था कि फिजिकल मोड साथ-साथ वर्चुअल मोड के माध्यम से झारखंड हाई कोर्ट का कामकाज 4 अक्टूबर, 2021 से प्रभावी रूप से होगा। इस दौरान कोविड प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा। फिजिकल सुनवाई के लिए अधिसूचित मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) का सख्ती से पालन किया जाएगा।
प्रत्येक सप्ताह तीन दिन यानी सोमवार, मंगलवार और गुरुवार को फिजिकल कोर्ट होगा। इसी तरह वर्चुअल मोड में दो दिनों यानी बुधवार और शुक्रवार को कोर्ट आयोजित किया जाएगा। इसकी जानकारी महाधिवक्ता, झारखंड राज्य बार काउंसिल, अधिवक्ता संघ, बार एसोसिएशन सहित संबंधितों को दी गई है।