नई दिल्ली। देश का विदेशी मुद्रा भंडार 997 मिलियन अमेरिकी डॉलर से घटकर 638.646 बिलियन अमरीकी डॉलर पर पहुंच गया है। रिजर्व बैंक के आंकड़ों से इसका खुलासा हुआ है।
RBI के मुताबिक, 3 सितंबर, 2021 को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा का भंडार 8.895 बिलियन अमेरिकी डॉलर बढ़कर 642.453 बिलियन अमरीकी डॉलर हो गया था लेकिन 17 सितंबर, 2021 को समाप्त हुए हफ्ते में इसमें 1.47 बिलियन अमेरिकी डॉलर की कमी आई

रिजर्व बैंक के अनुसार, 24 सितंबर, 2021 को समाप्त सप्ताह के दौरान विदेशी मुद्रा एसेट (एफसीए) में गिरावट, मुद्रा भंडार में कमी का बड़ा कारण है। एफसीए 1.255 अरब डॉलर घटकर 576.731 अरब डॉलर हो गया है।