कचरे के ढेर में मिला अमृत योजना का नमक, कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश

अन्य राज्य अपराध
Spread the love

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा में अमृत नमक योजना का नमक आज सुबह नाले के पास सड़के किनारे कचरे के ढेर में पाया गया। यह बात सोशल मीडिया में आग की तरह फैल गई।

जिसके बाद से वहां से गुजरने वाले और आसपास के लोगों में काफी गुस्सा देखा गया। इस मामले पर कलेक्टर रानू साहू ने सख्त रुख अपनाते हुए जांच के निर्देश दे दिए हैं। रानू साहू ने मामले को संज्ञान लेते हुए पूरे मामले की जांच करने जिला खाद्य अधिकारी को निर्देश दिया है। मामले में जाँच रिपोर्ट दो दिवस के भीतर तलब की गई है।

कलेक्टर ने इस मामले में दोषियों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश भी खाद्य अधिकारी को दिए हैं। शासकीय योजना के तहत हितग्राहियों को वितरण के लिए उचित मूल्य की दुकानों में भंडारित किए जाने वाले नमक की लगभग 10 बोरियां इमलीडुग्गु बस्ती में गौ माता चौक के पास के नाले के किनारे मिली थी।