लोगों को न्याय एवं योजनाओं का लाभ दिलाना ही शिविर का उद्देश्य : चौबे

झारखंड
Spread the love

  • लाभुकों के बीच किया गया परिसंपत्तियों का वितरण

अरविंद अग्रवाल

पलामू। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार के नेतृत्व में रविवार को सदर प्रखंड कार्यालय परिसर में विशेष विधिक सेवा सह सशक्तिकरण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रदीप कुमार चौबे और उपायुक्त शशि रंजन ने किया। इस अवसर पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने कहा कि इस शिविर का उद्देश्य दूरदराज गांव में गुजर-बसर कर रहे निचले तबके के लोगों को न्याय एवं सभी योजनाओं का लाभ दिलाना है।

उपायुक्त ने कहा कि शिविर के आयोजन का उद्देश्य सभी लोगों को उनके हक एवं अधिकारों के प्रति जागरूक बनाना है, ताकि वे सरकारी योजनाओं का लाभ ले सकें। जरूरतमंदों तक लाभ पहुंच रहा है या नहीं, इसकी मॉनिटरिंग प्राधिकार द्वारा समय-समय पर की जाती है। इस तरह के शिविर का आयोजन सभी प्रखंडों में किया जा रहा है।

पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्‍हा ने लोगों को कानून के संबंध में जागरूक किया। शिविर में सहायक पुलिस अधीक्षक सह सदर अनुमंडल पदाधिकारी के विजय शंकर, सदर अंचल अधिकारी झुन्नू कुमार मिश्रा, सदर बीडीओ अमिताभ भगत समेत अन्य उपस्थित थे।

परिसंपत्तियों का किया गया वितरण

शिविर में 20 लोगों का आधार कार्ड बनाया गया। 30 लोगों का आधार अपडेट किया गया। 9 नये लाभुकों को प्रधानमंत्री आवास का स्वीकृति पत्र सौंपा गया।

बिरसा मुंडा आवास योजना के तहत 18 लाभुकों को स्वीकृति पत्र दिया गया।

मनरेगा के लाभुकों को जॉब कार्ड, अंचल कार्यालय से दाखिल खारिज, पारिवारिक सदस्य सूची प्रमाण पत्र एवं अन्य प्रमाण पत्र, बाल विकास परियोजना विभाग से 5 दिव्यांग को व्हीलचेयर दिया गया।

आपूर्ति विभाग की ओर से 20 हरा राशन कार्ड का दिया गया। ऑन स्पॉट 25 लाभुकों की वृद्धा पेंशन स्वीकृत की गई।