पटनाः अंबेडकर हॉस्टल के छात्रों पर लाठीचार्ज, हॉस्टल खाली कराने के खिलाफ सड़क पर उतरे छात्र

बिहार
Spread the love

पटनाः पटना में अंबेडकर छात्रावास के छात्रों ने अपनी 3 सूत्री मांगों को लेकर विधानसभा मार्च निकाला। सैकड़ों की संख्या में प्रदर्शन करते हुए छात्र राजभवन की तरफ निकले।

मार्च को पटना पुलिस ने जेपी गोलंबर के पास रोका, तो छात्र गोलंबर के सामने ही प्रदर्शन करने लगे। प्रदर्शन काफी देर तक चला और छात्रों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर उन्हें रोका। इसी दौरान छात्र धरने पर बैठ गये। बाद में पुलिस ने उन्हें हटाने की कोशिश की, जहां पुलिस के साथ छात्रों की हाथापाई भी हुई और झड़प हो गयी।

उसके बाद पुलिस ने जमकर लाठियां भांजीं। कई छात्रों को पुलिस ने हिरासत में लिया। गांधी मैदान के अंदर भी पुलिस ने छात्रों को खदेड़ा है। छात्रों का कहना है कि अगर हॉस्टल खाली करा दिया गया, तो वह कहां रहेंगे। प्रशासन ने बिना कोई व्यवस्था किए हॉस्टल को खाली करने का आदेश दे दिया है, जो सही नहीं है। फिलहाल भारी संख्या में पुलिस फोर्स अभी भी पटना के जेपी गोलंबर पर तैनात हैं।