मुंबई। गुड्डन फिल्म्स के बैनर भोजपुरी फिल्म ‘तोहरा संगे लागल पिरितिया के डोर’ का निर्माण होगा। इसकी शूटिंग जल्द शुरू होगी। इनमें मुख्य अभिनेता के रूप में दीप कमल वर्मा नजर आयेंगे। इसकी शूटिंग नवंबर में यूपी और नेपाल में की जायेगी। फिल्म प्यार मोहब्बत पर आधारित एक मनोरंजक और पारिवारिक कांसेप्ट पर आधारित है। इसमें एक्शन, रोमांस, कॉमेडी व फैमिली ड्रामा देखने को मिलेगा।
फिल्म के अन्य कलाकार में रवि राजा, बालेश्वर सिंह, संजय वर्मा, निशा दुबे, दीपक शुक्ला, ज्ञान प्रकाश सिंह, राजू मिश्रा, पिंटू शर्मा, पवन कुमार सिंह, मनोहर कुमार, सुनीत राज, अनामिका, लवली, राजू सैनी, देव वर्मा, सुंदरम, विष्णु कश्यप, राज चौहान, प्रभात चौहान, अशोक कुमार वर्मा, ओमकार वर्मा, मुबारक व अन्य हैं। कई कलाकारों का चयन जारी हैं।
इस फिल्म के निर्माता दीप कमल वर्मा, सह निर्माता जीतू पटेल, निर्देशक डीके, कैमरामैन राजन सिंह, पटकथा लेखक संतोष यादव, गीतकार संतोष यादव व सूरज पाल सूर्या, संगीतकार गुड्डन फिल्म्स, सहयोगी इंद्रजीत भट्ट और समरनाथ मौर्या हैं।