मोबाइल म्यूजिक क्लासरुम : सरकारी स्कूलों के बच्चों के लिए लॉन्च की गई म्यूजिक बस

नई दिल्ली मुख्य समाचार
Spread the love

नई दिल्ली। दिल्ली सरकार के स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को संगीत सीखने के लिए किसी सेंटर में नहीं जाना होगा। दिल्ली सरकार ने भारत के पहले मोबाइल म्यूजिक क्लासरुम और रिकॉर्डिंग स्टूडियो के रूप में एक मोबाइल म्यूजिक बस की शुरुआत की है।

बच्चों के जुनून को आगे बढ़ाने का काम स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस में किया जाएगा।इस बस को मंजिल मिस्टिक और एसबीआई कार्ड के सहयोग से शुरू किया गया है। उपमुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने शनिवार को इस मोबाइल म्यूजिक बस की शुरुआत की।इस अवसर पर सिसोदिया ने कहा कि बच्चों को म्यूजिक सीखने के लिए अब बाहर जाने की जरूरत नहीं होगी बल्कि म्यूजिक खुद उनके पास पहुंचेगा। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि बच्चों के जुनून को पूरा करने के लिए दिल्ली सरकार ने स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्स्सलेंस की शुरुआत की है। इस प्रोजेक्ट के तहत एक बस को चलते फिरते म्यूजिक क्लास व म्यूजिक रिकॉर्डिंग स्टूडियो और परफॉर्मिंग स्टेज में तब्दील किया गया है।

ये मोबाइल म्यूजिक बस दिल्ली में सरकारी स्कूलों के साथ-साथ निम्न आय वर्ग के 5000 बच्चों तक पहुंचेगी। इन बच्चों को विशेषज्ञ नियमित रूप से वर्कशॉप व अन्य गतिविधि का आयोजन करेंगे। जिससे बच्चों को म्यूजिक के जरिए सीखने में मदद मिलेगी।