पुलिस ने की मोबाइल चोरी का केस दर्ज कराने पहुंचे शिक्षक की पिटाई, घायल ने कही ये बात

अपराध बिहार
Spread the love

पटना। राजधानी पटना के शास्त्रीनगर थाना की पुलिस की एक और करतूत चर्चा का विषय बनी है। यहां तैनात पुलिस ने मोबाइल चोरी का केस दर्ज कराने गये शिक्षक की पिटाई कर दी है।

इस घटना में शिक्षक को काफी चोटें आई हैं। एसएसपी को शिकायती पत्र देकर पीड़ित ने दोनों मामलों में न्याय की गुहार लगाई है। आरोप है कि थाना पर पहले पुलिस ने मोबाइल चोरी का मुकदमा दर्ज करने से इनकार किया और जब पीड़ित ने अधिकार की बात की, तो पिटाई के बाद केस दर्ज किया गया।

बता दें कि नालंदा के रहने वाले अनिल कुमार पटना में केसरी नगर में रहकर ट्यूशन पढ़ाते हैं। 15 सितंबर की शाम ट्यूशन पढ़ाकर निकल रहे थे। इस दौरान वह शास्त्रीनगर सब्जी मार्केट में सब्जी खरीदने लगे, तभी मोबाइल चोरी हो गया। काफी तलाश के बाद भी मोबाइल नहीं मिला। फल और सब्जी वालों के मोबाइल से फोन लगाया, तो स्विच ऑफ बताने लगा। मोबाइल नंबर का गलत इस्तेमाल गलत हाथों से नहीं हो इसके लिए वह पुलिस में मामला दर्ज कराने 16 सितंबर की दोपहर शास्त्रीनगर थाना गये।

शिक्षक का कहना है कि वह मुकदमा दर्ज कराना नहीं चाहते थे, क्योंकि पुलिस के व्यवहार से वह दूरी बनाये रखते हैं, लेकिन उन्हें लगा कि कहीं कोई मोबाइल का गलत इस्तेमाल नहीं करे, इस कारण से थाना में आवेदन लेकर पहुंच गये।