
गोमिया (बोकारो)। महाकवि रविंद्रनाथ टैगोर ने लिखा है, ‘जोदि तोर दक शुने केऊ ना ऐसे तबे एकला चलो रे’ यानी जब तुम्हारे पुकारने पर कोई नहीं आए तो अकेले चल दो। इसे चरितार्थ कर दिखाया गोमिया प्रखंड कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष पंकज पाण्डे उर्फ टिल्लू पाण्डे ने।
बता दें कि गोमो बरकाकाना रेल खंड गोमिया रेलवे स्टेशन से महज 2 सौ मीटर की दूरी पर गोमिया बिष्णुगढ़ मुख्य सड़क पर बने रेलवे क्रॉसिंग गेट के पास तालाबनुमा गड्ढा हो गया है। इससे आवागमन में परेशानी हो रही थी। खासकर स्कूटी और बाइक सवार आए दिन दुर्घटना का शिकार होते थे। इसपर संज्ञान लेकर पंकज ने सड़क मरम्मत के लिए रेलवे के आरपीएफ, जीआरपी सहित संबंधित विभाग से फरियाद की। किसी ने उनकी नहीं सुनी।
इसके बाद खुद इसकी मरम्मत कराने की ठानी। आरपीएफ को विश्वास में लेते हुए शनिवार को निजी खर्च और श्रमदान कर अपने सहयोगी अभय सिन्हा, सुमंजय सिंह, मुकेश यादव के साथ मिलकर सड़क की मरम्मत की। इस कार्य के लिए गोमिया के मृत्युंंजय सिंह, कृष्णा कुमार, अजय कुमार, पंकज कुमार, मंटू यादव, प्रवीण कुमार आदि ने उनसबों को बधाई दी।