Big News : न्‍यूजीलैंड-पाकिस्‍तान वन डे क्रिकेट मैच अचानक रद्द, लौटेगी टीम

खेल दुनिया मुख्य समाचार
Spread the love

इस्‍लामाबाद। न्यूजीलैंड सरकार के सुरक्षा अलर्ट के बाद न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम पाकिस्तान का अपना दौरा छोड़ रही है। यह जानकारी न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने दी है। न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच 17 सितंबर को वन डे मैच था।

रावलपिंडी में वनडे मैच मैच होना था। टॉस होने से 30 मिनट पहले मैच रद्द कर दिया गया। खिलाड़ि‍यों को होटल में ही रहने का निर्देश दिया। बताया जाता है कि न्‍यूजीलैंड टीम की बस को बम से उड़ाने की साजिश थी।

न्‍यूजीलैंड ने आतंकी हमले की आशंका के मद्देजर सीरीज भी रद्द कर दिया है। पाकिस्‍तान से न्‍यूजीलैंड की टीम आज ही स्‍वदेश लौटेगी। जानकारी के मुताबिक सुरक्षा के चलते न्यूजीलैंड ने पाकिस्‍तान में खेलने से मना कर दिया। फैसले पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने न्यूजीलैंड पर एकतरफा निर्णय लेने का आरोप लगाया।

उधर, न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने कहा कि हमें अपने खिलाड़ियों की चिंता है। पीसीबी अच्छा बोर्ड है, लेकिन खिलाड़ियों की सुरक्षा जरूरी है। इस बीच पकि‍स्‍तान से प्रधानमंत्री इमरान खान ने न्‍यूजीलैंड के पीएम से बात की। मजेदार बात यह है कि 18 साल बाद न्‍यूजीलैंड की टीम सीरीज खेलने पाकिस्‍तान पहुंची थी।