चौका के झाबरी में सास ने गर्भवती बहू की कर दी हत्या, इस बात से थी नाराज

अपराध
Spread the love

सरायकेला। सरायकेला जिले के चौका के झाबरी में रविवार की सुबह एक सास ने ही अपनी गर्भवती बहू की हत्या कर दी। वजह सिर्फ इतनी ही थी कि बेटे ने एक साल पहले प्रेम विवाह करके बहू को घर पर लाया था। तब परिवार के लोगों ने उसका विरोध किया था।

एक साल के बाद नतीजा यह हुआ कि सास ने ही बहू को रास्ते से हटा दिया है। पुलिस का कहना है कि सास ने अपनी बहू भवानी लायक (19) की हत्या लोहे की दावली से की है।

बाद में पुलिस ने दावली को बरामद कर लिया है, लेकिन घटना के बाद से ही आरोपी सास गीता लायक फरार है। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। पुलिस ने घटना के बाद शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।