बड़ी खबर यह है कि झारखंड विधानसभा में जारी मॉनसून सत्र के चौथे दिन बाबा बैद्यनाथ और बासुकीनाथ मंदिर श्रद्धालुओं के लिये खोलने की मांग को लेकर चार भाजपा विधायक विधानसभा के मुख्य द्वार पर अनशन पर बैठ गये हैं।
अनशन पर बैठने वाले विधायकों में नारायण दास, केदार हाजरा, ढुल्लू महतो और किशुन दास शामिल हैं। विधायक नारायण दास ने कहा कि जबतक मंदिर खोला नहीं जायेगा उनका अनशन जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि देवघर के लोगों की आय का मुख्य स्रोत बाबा मंदिर ही है। पिछले दो वर्षों से मंदिर बंद है। जिससे वहां के लोग भुखमरी के कगार पर पहुंच गए हैं।
लगातार सरकार से भाजपा मांग कर रही है कि मंदिर खोलि जाये, लेकिन सरकार के कान पर जूं नहीं रेंग रही है। विधायक ढुल्लू महतो ने कहा कि जब सभी चीजें खुल रही हैं, तो सरकार को मंदिर खोलने में क्या परेशानी है। हर हाल में श्रद्धा के केंद्रों को खोला जाना चाहिये।