प्रशांत अंबष्ठ
बोकारो। गोमिया के विधायक डॉ लंबोदर महतो ने विधानसभा क्षेत्र में अंतर्गत नदी, तालाब और डोभा में डूबकर एवं वज्रपात से मृत व्यक्तियों के परिजनों को आपदा प्रबंधन विभाग से मुआवजा दिलाने के लिए विधानसभा सचिव को पत्र सौपा। इसमें कहा गया है कि गोमिया प्रखंड के महुआटांड ग्राम के संजीत महतो, चतरोचट्टी के रामचरण ठाकुर, ससबेड़ा पूर्वी पंचायत के जौबेड़ा के अभिषेक कुमार, बांध पंचायत के बाबूराम टोला के किशुन यादव, पेटरवार प्रखंड की अर्जुआ पंचायत के धमना निवासी सुमिता कुमारी, कसमार प्रखंड के रौनक शाह, सिंहपुर के सुनीता कुमारी, गोमिया प्रखंड के साड़म के दशरथ केवट और बांध पंचायत के सुभाष यादव की नदी, तालाब और डोभा में डूबने से मृत्यु हो गई है।
इसी प्रकार वज्रपात से मृत व्यक्तियों में गोमिया प्रखंड की चुटे पंचायत के तुलसी महतो, कौशल्या देवी व पुनकी देवी, लावालौंग ग्राम के भुनेश्वर महतो, गोसे ग्राम के कामेश्वर महतो, गेरुआडीह के बिनोद यादव, गोमिया मोदी टोला के कौशल्या देवी, छपरगढा के पीयू कुमारी और पेटरवार प्रखंड के चरगी ग्राम के उपेंद्र महतो और प्रदीप महतो शामिल हैं। विधायक ने मृत व्यक्तियों के परिजनों को आपदा प्रबंधन विभाग से अविलंब मुआवजा देने की मांग की।