बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों काफी एक्शन में दिख रहे हैं। वो शुक्रवार को पटना सिटी के दौरे पर निकले। इस दौरान वह गुरु का बाग पहुंचे। वहां पर मुख्यमंत्री नीतीश ने 60 करोड़ रुपये की लागत से बनाये गये बहुद्देशीय प्रकाश पुंज भवन और 15 करोड़ की लागत से बनाये गये पंजाब भवन का निरीक्षण किया।
इस दौरान उनके साथ जिला अधिकारी चंद्रशेखर सिंह और पटना सिटी एसडीओ मुकेश रंजन समेत कई प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे। सीएम नीतीश ने 60 करोड़ की लागत से बनाये गये बहुद्देशीय प्रकाश पुंज भवन और 15 करोड़ की लागत बनाये गये पंजाब भवन के निरीक्षण के दौरान अधिकारियों से बातचीत की। साथ ही हरियाली के लिए पेड़ पौधे लगाने समेत कई आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये।