ऐसा मैसेज आने पर हो जाएं सावधान, वर्ना होगा नुकसान

पोस्टमार्टम
Spread the love

इन दिनों लोगों को एक मैसेज खूब भेजा जा रहा है। मैसेज मिलने पर सावधान हो जाएं, वर्ना नुकसान हो सकता है।

इस मैसेज में दावा कि‍या जा रहा है कि आपका SBI अकाउंट ब्लॉक कर दिया गया है।

PIB Fact Check में यह दावा फर्जी पाया गया है।

कभी भी ऐसे ईमेल या एसएमएस का जवाब नहीं दें, जिसमें आपके व्यक्तिगत या बैंकिंग विवरण साझा करने के लिए कहा गया हो।

यदि आपको ऐसा ही कोई मैसेज प्राप्त हुआ है, तो तुरंत report.phishing@sbi.co.in में इसकी रिपोर्ट करें।