मौलवी ने जिन्न का खौफ दिखाकर छात्रा से ठगे 8.73 लाख रुपये

अपराध उत्तर प्रदेश
Spread the love

लखनऊ के प्रतिष्ठित स्कूल ला मार्टिनियर में 8वीं कक्षा की छात्रा से ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है। पता चला है कि छात्रा को जिन्न का खौफ दिखाकर 8.73 लाख रुपये की ठगी की गई है। दरअसल ऑनलाइन क्लास के दौरान छात्रा इंटरनेट पर साइट सर्च कर रही थी।

इस दौरान छात्रा ने मेंटल डिसऑर्डर एंड लव योर सेल्फ के एक लिंक पर क्लिक किया तो साइट पर उसका एक ठग मौलवी से संपर्क हुआ। इसके बाद मौलवी ने छात्रा और उसके परिवार पर जिन्नातों का साया बताया। जिन्नातों का साया बता कर उसे डराया। डर से बचने के लिए छात्रा ने अपनी मां के बैंक खाते से 8.73 लाख रुपये मौलवी के बताए खातों में ट्रांसफर कर दिए। मामले की जानकारी होने पर परिजनों ने महानगर कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई है।जानकारी के अनुसार छात्रा पेपर मिल कॉलोनी की रहने वाली है। उसके पिता सरकारी विभाग में कार्यरत हैं। पिता के अनुसार ऑनलाइन क्लास के लिए उन्होंने बेटी को स्मार्टफोन दिया था।

जून महीने में इंटरनेट सर्फिंग के दौरान उसे वेबसाइट का पता चला, जो दुआ के सहारे बड़ी से बड़ी मुश्किल हल करने का दावा करती है। छात्रा ने इसी वेबसाइट पर लॉगइन कर एक मौलवी से बात की थी। मौलवी ने छात्रा को बताया कि उसके घर पर जिन्नातों का साया है। छात्रा मारे डर के चुप रही और बैंक ट्रांजैक्शन मैसेज को डिलीट भी कर देती थी। अब मामले में खुलासा हुआ तो पिता ने कोतवाली में तहरीर दी है।