रांची। रोटरी क्लब ऑफ रांची मिडटाउन के तत्वावधान में पर्यावरण संरक्षण और पौधरोपण कार्यक्रम 31 अगस्त को चलाया गया। इसके तहत रांची के खेलगांव स्पोर्ट्स मेगा कॉम्प्लेक्स के एकलव्य हॉस्टल में 50 छायादार एवं फलदार पौधों का रोपण किया गया। इसमें आम, अमरूद, जामुन, गुलमोहर, नीम, आंवला, अशोक, कटहल के पौधों भी शामिल हैं।
रोटरी मिडटाउन के अध्यक्ष राजेश प्रशांत ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण और पौधरोपण करके ही हम स्वस्थ समाज की स्थापना कर सकते हैं। इससे आने वाली पीढ़ी को इसका लाभ मिलेगा। कोरोना काल की दूसरी लहर में ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए सभी को पौधरोपण करना चाहिए। यह एक सामजिक जिम्मेदारी भी है।
इस कार्यक्रम में रोटरी मिडटाउन के मंजू गंभीर, बृजेन्द्र झा, सुनीता वाधवा, भूपेंदर सिंह जग्गी, अनुराधा जायसवाल, अजय दीप वाधवा, शर्मिष्ठा मजुमदार, सुनील, अंकित, राजीव गुप्ता के साथ मेगा स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स के कर्मचारी प्रिया, अविनाश तिवारी, हेमंत दास, प्रीती सिंह के साथ अन्य लोग उपस्थित थे।