फंदे से लटकता मिला युवक का शव, हत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस

अपराध
Spread the love

झारखंड के रामगढ़ जिले के गिद्दी थाना क्षेत्र के हेसालौंग में एक युवक का शव पेड़ पर फंदे से लटकता पाया गया। जानकारी के अनुसार उरांव टोला के पारस टोप्पो (27वर्ष) का शव घर से कुछ दूरी पर शीशम के पेड़ से लटकता पाया गया।

सूचना पर सब इंस्पेक्टर अरविंद कुमार के नेतृत्व में पहुंची गिद्धी पुलिस ने शव को पेड़ से उतरवाया। पुलिस ने मामले के संबंध में परिजनों और ग्रामीणों से पूछताछ की। घटना को लेकर कई कयास लगाये जा रहे हैं। कई लोग हत्या की भी आशंका जता रहे हैं। परिजनों के अनुसार बीते दिनों युवक का कुछ लोगों से विवाद भी हुआ था। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले में कुछ कहने की बात कह रही है।