- गायब पंजी के जिम्मेदारों को चिन्हित कर एफआईआर दर्ज कराने का निर्देश
प्रशांत अंबष्ठ
गोमिया (बोकारो)। गोमिया प्रखंड कार्यालय के समीप बीआरसी भवन में शनिवार को विधायक डॉ लंबोदर महतो की उपस्थिति में पारा शिक्षकों के मुद्दे पर प्रखंड शिक्षा समिति की बैठक हुई। इसमें बीडीओ कपिल कुमार, सीओ संदीप अनुराग टोपनो, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी दिनेश मिश्रा, सांसद प्रतिनिधि बबलू तिवारी, विधायक प्रतिनिधि विपिन कुमार उपस्थित थे।
विधायक ने कहा कि गोमिया प्रखंड के सभी 550 पारा शिक्षकों का डाटा वेब पोर्टल में अपलोड किया जाना है। सभी पारा शिक्षकों का डाटा वेब पोर्टल पर 30 सितंबर तक अपलोड करने को कहा गया है। पहले भी वेब पोर्टल पर डाटा अपलोड किया जा रहा था, लेकिन पारा शिक्षकों के अनुमोदन से संबंधित कागजात गायब थे। इससे डाटा अपलोड करने में कई कठिनाई आ रही थी। अब पारा शिक्षकों के अनुमोदन से संबंधित अधिकतर कागजात की छाया प्रति उपलब्ध हो गयी है। इस आधार पर पुनः पारा शिक्षकों का डाटा वेब पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा।
विधायक ने कहा कि प्रखंड के 550 पारा शिक्षकों में से अभी तक 121 पारा शिक्षकों के अनुमोदन से संबंधित कागजात नहीं मिल पाये हैं। अनुमोदन संबंधी कागजात की खोजबीन की जा रही है। जल्द ही कागजात मिल जाएंगे। अगर पारा शिक्षकों के पास भी अनुमोदन से संबंधित कोई कागजात या छाया प्रति उपलब्ध है तो वे अविलंब प्रखंड शिक्षा विभाग के कार्यालय में जमा करें।
विधायक ने कहा कि प्रखंड शिक्षा विभाग के कार्यालय में पारा शिक्षकों के अनुमोदन से संबंधित सिर्फ एक ही पंजी उपलब्ध हो पाया है। कई मूल पंजी अभी भी गायब हैं। गायब पंजी को लेकर जो भी जिम्मेदार हैं, उन्हें चिन्हित करके एफआईआर दर्ज कराने का निर्देश दिया गया है। जानकारी के अनुसार गोमिया प्रखंड के पारा शिक्षकों का डाटा वेब पोर्टल पर अपलोड नहीं होने के कारण उन्हें कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। मौके पर प्रखंड शिक्षा विभाग के कई कर्मचारी उपस्थित थे।