रांची। झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने एलान किया है कि पारा शिक्षकों को बिहार की तर्ज पर नियोजित करने को लेकर लागू होनेवाली सेवा शर्त नियमावली के प्रारुप को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इसके लिए गठित कमेटी अगले सप्ताह नियमावली का प्रारुप सौंपेगी। हालांकि इस कमेटी को 25 अगस्त को ही नियमावली का प्रारुप सौंपना था।
दरअसल, झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के तत्कालीन राज्य परियोजना निदेशक डॉ. शैलेश कुमार चौरसिया का स्थानांतरण परिवहन आयुक्त के पद पर हो गया है। अब नई राज्य परियोजना निदेशक किरण कुमार पासी की अध्यक्षता में नियमावली के प्रारुप को अंतिम रूप दिया जा रहा है। यहां बता दें कि राज्य के लगभग 65 हजार पारा शिक्षकों को बिहार की तर्ज पर आकलन परीक्षा लेकर नियोजित करने का निर्णय लिया गया है। शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण पारा शिक्षकों को इससे मुक्त रखा जाएगा। साथ ही सभी पारा शिक्षकों को यह आकलन परीक्षा उत्तीर्ण होने का तीन अवसर प्राप्त होगा। प्रस्तावित नियमावली के तहत पारा शिक्षकों को वेतनमान देय होगा।
राज्य के सरकारी स्कूलों में कक्षा एक से 12 तक सिलेबस में कटौती को लेकर बैठकों का दौर जारी है। शुक्रवार को भी झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद में इसे लेकर बैठक हुई। शनिवार को भी इसे लेकर बैठक बुलाई गई है, जिसमें संशोधित सिलेबस को अंतिम रूप दिए जाने की उम्मीद है। यहां यह भी बता दें कि कोरोना संक्रमण के कारण स्कूलों के बंद रहने की स्थिति में सिलेबस में लगभग 25 प्रतिशत कटौती की तैयारी चल रही है। पिछले साल भी सिलेबस में 35 से 40 प्रतिशत की कटौती की गई थी।