चाल धंसने से मलबे में दबा युवक, दम घूटने से हो गयी मौत, इलाके में दहशत

Uncategorized
Spread the love

धनबाद। धनबाद जिले के मुगमा एरिया अंतर्गत राजपुरा ओसीपी में गुरुवार की सुबह शौच करने गये एक युवक की मौत चाल धंसने से हो गई। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के दर्जनों लोग जुट गये। किसी तरह युवक को बाहर निकाला गया, लेकिन उसकी जान नहीं बच सकी। उसकी मौत दम घूटने से हो गयी।

बता दें कि जिस जगह पर घटना हुई है, उस जगह पर स्थानीय लोग अवैध ढंग से कोयले का खनन करते हैं जिसकी वजह से वहीं घटना होने की संभावना बढ़ गई है। चाल धंसने की इस घटना के बाद अवैध ढंग से कोयला निकालने वालों के बीच दहशत व्याप्त है। अवैध खनन की वजह से चाल धंसने का खतरा बना रहता है। इसको लेकर पूर्व में ही ईसीएल प्रबंधन द्वारा उक्त स्थान पर खतरे का बोर्ड भी लगाया गया है। बावजूद इसके लोग जान जोखिम में डालकर उक्त क्षेत्र में जाया करते हैं, जिसके कारण यह हादसा हुआ है।

बताया जाता है कि मृत युवक विष्णु पासवान कालीमाटी धौड़ा निवासी शौच करने के लिए राजपुरा ओसीपी में गया हुआ था। तभी अचानक चाल धंस गया। जिसमें दबने से युवक की मौत हो गयी। युवक मैथन सिरामिक में मजदूरी करता था। उसको दो पुत्र तथा एक बेटी है।