देवघरः सोमवार को देवघर जिले के साइबर थाना की पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने विभिन्न थाना क्षेत्र से 14 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
साइबर थाना की पुलिस ने देवघर जिला के पथरड्डा ओपी क्षेत्र के बरदेही, पालाजोरी थाना क्षेत्र के पत्थरघटिया और अंगवाली, सारठ थाना क्षेत्र के कपसा और करौं थाना क्षेत्र के डिंडाकोली, गौरीपुर और जांत गांव से चौदह साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
एसडीपीओ पवन कुमार ने बताया कि इन साइबर अपराधियों के पास से 25 मोबाइल फोन, 52 सिम कार्ड, 2 एटीएम कार्ड, 2 पासबुक, 2 चेकबुक और 1 लैपटॉप बरामद किये गये हैं।