मतदान केंद्रों में लगाया गया दो दिवसीय विशेष मतदाता शिविर

झारखंड
Spread the love

गिरिडीह । विशेष मतदाता संक्षिप्त पुनरीक्षण के तहत शनिवार से आयोजित दो दिवसीय विशेष मतदाता शिविर का समापन रविवार को हुआ। पोबी के मतदान केंद्र संख्या 224, 225, 226, 227 में बीएलओ पुष्पा देवी, अंजली देवी, सरिता कुमारी, रूबेदा खातून, पर्यवेक्षक मो जुनैद आलम सहित प्रखंड के 238 मतदान केंद्र में बीएलओ द्वारा मतदाता सूची प्रदर्शित की गयी। मतदाताओं ने सूची में अपना नाम देखा। बीएलओ द्वारा फॉर्म 6, 7, 8 भरा गया।

प्रखंड मतदाता निबंधक सहायक पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी रामबालक कुमार मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर बीएलओ व पर्यवेक्षक को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।   कहा कि‍ भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर सभी मतदान केंद्र में विशेष मतदाता शिविर का आयोजन 16 नवंबर से 15 दिसंबर तक किया गया है। जमुआ प्रखंड के 238 मतदान केंद्र में प्रत्येक मतदान केंद्र के लिए एक बीएलओ और सहयोग के लिए 24 पर्यवेक्षक तैनात हैं।

बीसी वीएलई उत्प्रेरक योगेश कुमार पाण्डेय ने कहा कि 1 जनवरी 2021 को या इससे पूर्व 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके युवक-युवती दो रंगीन पासपोर्ट साइज फ़ोटो, राशन कार्ड की फ़ोटो कॉपी, आधार कार्ड की फ़ोटो कॉपी, जन्मतिथि प्रमाण-पत्र की फ़ोटो कॉपी, घर के किसी एक सदस्य के वोटर कार्ड की फ़ोटो कॉपी में से कोई एक लेकर मतदान केंद्र पर जाय। प्रपत्र 6 बीएलओ से भराये। कोविड-19 के कारण त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2021 में ही सम्भव है। इसलिए यह शिविर अति महत्वपूर्ण है। युवा मतदाताओ पर देश की दशा और दिशा निर्भर करता है। उक्त अवसर पर मुखिया नकुल कुमार पासवान, मो सिराज आदि मौजूद थे।