घरों में घुसा पानी, तो सड़क पर उतरे लोग, एनएचएआई के खिलाफ की जमकर नारेबाजी

बिहार
Spread the love

रोहतास। बिहार के रोहतास जिले में एनएचएआई द्वारा फोरलेन को सिक्स लेन में विस्तारित करने का कार्य चल रहा है, लेकिन एनएचएआई द्वारा सिक्स लेन के चौड़ीकरण में तोड़े गये मकानों का मलवा हटाया गया है। जिससे शिव सागर प्रखंड मुख्यालय में सर्विस रोड के साथ-साथ नालों में भी मलबा भर गया है। जिससे लोगों के घरों का पानी नहीं निकल रहा है, साथ ही बारिश होने पर घरों में पाने घुस जा रहा है।

इससे परेशान होकर ग्रामीणों ने शुक्रवार की दोपहर फोरलेन को जाम कर दिया तथा प्रशासन एवं एनएचएआई के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। ग्रामीणों का कहना था कि इनकी लापरवाही के चलते उनका घर में रहना मुहाल हो गया है। दो माह से मलबा पड़ा है, लेकिन हटाया नहीं जा रहा है। इस संबंध में एनएचएआई के साथ-साथ जिला भू-अर्जन पदाधिकारी एवं शिवसागर सीओ को भी लिखित आवेदन दिया गया है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई।

वहीं जाम की सूचना पाकर शिवसागर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। एनएचएआई के अधिकारियों को बुलाया गया। आश्वासन मिलने के बाद ग्रामीण सड़क से हटे। इधर लगभग एक घंटे तक सड़क जाम रहने से वाहनों की लंबी कतार फोरलेन पर लग गई।