झारखंड के 253 पीजीटी शिक्षकों की सेवा की गई संपुष्‍ट, देखें जिलावार आंकड़ा

झारखंड शिक्षा
Spread the love

रांची। राज्य के PGT शिक्षकों की सेवा संपुष्टि के लिए राज्य स्थापना समिति की बैठक माध्यमिक शिक्षा निदेशक हर्ष मंगला की अध्यक्षता में 18 अगस्‍त को आहूत की गई। इसमें 253 पीजीटी शिक्षकों की सेवा संपुष्ट की गई। ऐसे 882 मामले जि‍लों से प्रस्तावित थे और वर्षों से यह कार्य लंबित था।

प्रत्येक सप्ताह बैठक करके निष्पादित करने का निश्चय निदेशक द्वारा किया गया। अब सभी 882 मामलों को निष्पादित कर दिया गया है। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2014 से ही सेवा संपुष्टि लंबित थी, जिसे मात्र 2 महीने में संपन्न कर दिया गया।

निदेशक द्वारा ऐसे सभी मामले जो जि‍लों से भी प्रतिवेदन लंबित हैं, उन्हें मंगाने का निर्देश प्रशाखा को दिया। अब ये सभी शिक्षक नियमानुसार लागू वेतन वृद्धि या वेतन निर्धारण के लिए योग्य हो जाएंगे। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय शिक्षकों के स्थापना के सभी लम्बित मुद्दों को निपटाने के लिए कटिबद्ध है।