देवघर। झारखंड की देवघर साइबर थाना की पुलिस ने आठ साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इन साइबर अपराधियों के पास से 21 मोबाइल, 27 सिम कार्ड, 6 एटीएम कार्ड, 2 चेकबुक और 1.90 लाख रुपया नकद बरामद किया गया है। वे लोगों से ठगी करने के लिए कई तरह के हथकंडे अपनाते थे।
मुख्यालय डीएसपी मंगल सिंह जामुदा ने बताया कि उनकी गिरफ्तारी देवघर जिले के देवीपुर थाना क्षेत्र के बेड़मोका, मधुपुर थाना क्षेत्र के टिटहिया बांक, मारगोमुंडा थाना क्षेत्र के टटकजोरी और मोहनपुर थाना क्षेत्र के चितरपोका गांव से हुई। गिरफ्तार अपराधियों में 24 वर्षीय आरिफ अंसारी, 24 वर्षीय पप्पू दास, 19 वर्षीय अजय दास, 30 वर्षीय महफूज अंसारी, 26 वर्षीय नूर मोहम्मद, 18 वर्षीय राहुल यादव, 23 वर्षीय रंजीत यादव और 18 वर्षीय बबलू कुमार शामिल है।
- ये भी पढ़े : इन एप्स को हरगिज नहीं करें डाउनलोड, जानें वजह
डीएसपी ने बताया कि साइबर अपराधी पप्पू दास और अजय दास एवं महफूज अंसारी और नूर मोहम्मद सगे भाई हैं। इन अपराधियों द्वारा साइबर ठगी की घटना को अंजाम देने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाए जाते थे। साइबर अपराधी गूगल सर्च इंजन का कस्टमर केयर अधिकारी बनकर लोगों को लॉटरी का प्रलोभन देकर पैसों की ठगी करते थे।
फर्जी बैंक अधिकारी बनकर लोगों को फोन करते हैं। उन्हें बताते हैं कि उनका एटीएम बंद होने वाला है। इसके अलावा केवाइसी अपडेट कराने के नाम पर भी ठगी की जाती है। इन अपराधियों द्वारा साइबर ठगी के लिए गूगल पे का भी सहारा लिया जाता था। साथ ही साइबर अपराधियों द्वारा वर्चुअल पेमेंट एड्रेस के माध्यम से भी ठगी की जाती थी।